ब्रांड एंबेसडर महेंद्र जैन के नेतृत्व में तीन शासकीय शालाओं में मतदाता जागरूकता अभियान हुआ संपन्न | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ब्रांड एंबेसडर महेंद्र जैन के नेतृत्व में तीन शासकीय शालाओं में मतदाता जागरूकता अभियान हुआ संपन्न | New India Times

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ सृष्टि जयंत देशमुख के मार्गदर्शन में 03 शासकीय शालाओं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ब्रांड एंबेसडर श्री महेंद्र जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उक्त सभी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रांड एंबेसडर श्री महेंद्र जैन ने अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं से कहा कि, जिनकी उम्र 18 वर्ष हो गई है और जिन्हें मतदान करने का अधिकार प्राप्त हो गया है। वह मतदान अवश्य करें।

ब्रांड एंबेसडर महेंद्र जैन के नेतृत्व में तीन शासकीय शालाओं में मतदाता जागरूकता अभियान हुआ संपन्न | New India Times

साथ ही महेंद्र जैन ने कहा की जिन छात्र एवं छात्राओं की 18 वर्ष वर्ष की उम्र नही हुई है, आने वाले समय में आपको भी मतदान करने का अवसर प्राप्त होगा। जब आपकी उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी,किन्तु शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम आपसे निवेदन करते है कि आप इस देश के जिम्मेदार नागरिक हैं। आप सिर्फ आपके घरों के, आस पास के रिश्तेदारों को, उन मतदाताओं को अपने निकटतम मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए कहें, जहां उनको मतदान करने का अधिकार प्राप्त है। आप सभी के सहयोग से ही शत प्रतिशत मतदान करने की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।

ब्रांड एंबेसडर महेंद्र जैन के नेतृत्व में तीन शासकीय शालाओं में मतदाता जागरूकता अभियान हुआ संपन्न | New India Times

मतदाता जागरूकता अभियान के इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप बुरहानपुर अध्यक्ष डॉ फौज़िया फरहाना सोडावाला, जायंट्स सदस्य मंगला दुबे रिछारिया, सुभाष उत्कृष्ठ स्कूल की प्राचार्य परवीन हुसैन, जायंट्स सदस्य सुनील सलूजा, सावित्रीबाई फुले स्कूल प्राचार्य नीना गुप्ता, हरीरपुरा शासकीय स्कूल प्राचार्य नफीसा अंसारी, उर्दू स्कूल इंचार्ज एवं शिक्षक मोहम्मद फहीम, वरिष्ठ शिक्षक सैयद मसूद अली, जावेद राना के साथ साथ उपरोक्त समस्त स्कूलों के स्टाफ के साथ साथ बहुत बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: