भोटा फाटा पर इंटर स्टेट चेकिंग के दौरान आरोपी से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन किया जब्त | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भोटा फाटा पर इंटर स्टेट चेकिंग के दौरान आरोपी से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन किया जब्त | New India Times

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू है जिसके पालन में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में शाहपुर पुलिस को अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 21 अक्टूबर 2023 की रात्रि में शाहपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि भोटा फाटा के इंटरस्टेट चेकिंग नाके पर तैनात पुलिस टीम द्वारा एक लोडिंग पिकअप वाहन क्रमांक MH-19-CY-5191को रोका गया है जिसमें अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई है।

थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ भोटा फाटा मौके के लिए रवाना हुए। जहां चेकिंग टीम ने पिकअप वाहन और उसके चालक को रोका हुआ था। वाहन चालक का नाम पूछते उसने अपना नाम सुभाष पिता रघुनाथ महाजन, उम्र 58 साल, निवासी अंतुर्ली, जिला जलगांव, महाराष्ट्र बताया। वाहन चालक के समक्ष पिकप वाहन की चेकिंग की गई। चेकिंग करते उसमें 10 पेटी बीयर ट्यूबोर्ग कम्पनी, 05 पेटी बीयर कैनन 10000 कंपनी की, 03 पेटी बीयर बडवाइजर कंपनी, 02 पेटी गोवा जिन कंपनी की इस तरह कुल 156 लीटर अंग्रेजी शराब रखी मिली। मौके पर मौजूद आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा शराब परिवहन की टी.पी. चेक की गई। वाहन चालक सुभाष महाजन द्वारा शराब परिवहन संबंधी ट्रांसपोर्ट परमिट की शर्तों का उल्लंघन कर शराब का अवैध परिवहन करना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 20 पेटी अंग्रेजी शराब (156 लीटर) कीमती करीबन 54120/- (चव्वन हज़ार एक सौ बीस) एवं पिकअप वाहन कीमती करीबन 6 लाख रुपए का जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम अंतर्गत दंडनीय होने से उसके विरुद्ध थाना शाहपुर पर अप. क्रमांक 1232/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। आगामी चुनाव के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। शाहपुर पुलिस द्वारा यह कार्यवाही इंटरस्टेट नाके की चेकिंग टीम के सहयोग से की गई। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा,उनि राजेश सेंगर, प्र आर. किशोर मार्को, आर. सुनील खोड़े, आर. सुमित चौरसिया की सराहनीय भूमिका रही।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d