रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

पेटलावद झकनावदा छात्रावास ग्राउंड में चल रहे गरबे में रतलाम – उज्जैन की महिलाएं भी पहुंच कर खेल रही डांडिया मध्यप्रदेश के वनांचल बाहुल्य झाबुआ जिले में शारदेय नवरात्रि के सातवें दिन छात्रावास ग्राउंड झकनावदा में चल रहे रंगा रंग गरबे में सर्व प्रथम मातारानी की महाआरती उतारी गई। तत्पश्चात गरबे का आयोजन किया गया।
जिसमें महिलाओं ने ग्रीन साड़ी ड्रेस कोड एवं बालिकाओं ने बंगाली ड्रेस कोड में गरबा नृत्य किया। इस बीच उज्जैन से पधारे शांतिलाल मिस्त्री, दुर्गा पडियार सहित नगर के गणमान्य नागरिकों का समिति द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। जिसके बाद पेटलावद के प्रसिद्ध समाज सेवी “गौतम ग्रुप” ने झकनावदा पहुंच कर मातारानी को चुनर चढ़ाई एवं आशीर्वाद लिया।
वही गौतम गहलोत एवं गौतम ग्रुप के समस्त सदस्यों का सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इसके साथ ही गरबा नृत्य करने में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विवान प्रजापत को झकनावदा पत्रकार संघ की ओर से मनीष कुमट, संजय व्यास, नारायण राठौड़, शुभम कोटडिया, हरीश राठौड़, पियूष राठौड़, राकेश लछेटा ने विवान प्रजापत को नव दुर्गा उत्सव का दुपट्टा पहना कर पारितोषिक भेट कर सम्मानित किया। वही बहनों और महिलाओ में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं बहनों को देवकुवर पडियार सहित उपस्थित वरिष्ठ महिलाओं ने पारितोषिक भेट कर सम्मान किया।
आयोजन में युवाओं द्वारा समस्त भक्तों को फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही नगर के इस गरबे में उज्जैन, रतलाम, इंदौर सहित कई अन्य शहरों की बालिका एवं महिलाएं गरबा खेलने पहुंच रही है। आयोजन का संचालन हेमेंद्र जोशी ने किया।
ज़िले भर के कई गरबा पांडाल में पहुंच कर चढ़ा रहे हैं माता रानी को चुनर
गौतम गहलोत झकनावदा पहुंचे तो उन्होंने ने मीडिया से चर्चा में बताया कि में जिले भर के कई गरबा पांडाल में पहुंच कर मातारानी को चुनर भेट कर। आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूं। इसके साथ ही माता रानी से प्रार्थना कर रहा हु की हमारा देश,प्रदेश,जिला एवं प्रत्येक गांव में खुशहाली हो। प्रत्येक किसान व्यापारी,आम नागरिक के घर आप विराजमान होकर सब का भला करे और हमारे जीवन में कभी दुःख ना आए। प्रत्येक नागरिक की उन्नति हो।