OPS बहाली की लड़ाई जीतने को NJCA का आंदोलन अनवरत रहेगा जारी: नरेंद्र त्यागी | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

OPS बहाली की लड़ाई जीतने को NJCA का आंदोलन अनवरत रहेगा जारी: नरेंद्र त्यागी | New India Times

पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच NJCA के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन देने से पहले हुई मीटिंग में NJCA के जिला संयोजक नरेंद्र त्यागी ने कहा कि OPS बहाली की लड़ाई जीतने को NJCA का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा जो लोग राजनीति की आड़ में OPS आंदोलन की लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें सफलता की उम्मीद कम है क्योंकि कर्मचारी का उद्देश्य सरकार से लड़कर अपनी मांग मनमाना होता है और इस कार्य को NJCA भली भाँति कराने में सक्षम है हमारे पास युवा जोश एवम अनुभवी नेतृत्व है शिव गोपाल मिश्रा जी व NJCA के निर्देश पर 21 व 22 नवम्बर कों देश भर में सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठन महाहड़ताल के लिए वोटिंग करायेंगे अगर सभी कर्मचारियों और शिक्षकों द्वारा सहमति बनेगी तो फिर जनवरी या फ़रवरी में देश व्यापी महाहड़ताल और भारत बन्द किया जायेगा।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष और NJCA के जिला सह संयोजक ऋषिकान्त पाण्डेय ने कहा कि NJCA के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय पर अगस्त से अक्टूबर तक हर महीने 21 तारीख कों पेंशन दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री महोदय को पूरे देश से ज्ञापन भेजे गए इससे पहले 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान पर देश व्यापी पेंशन अधिकार महारैली करके शिक्षक कर्मचारियों ने सरकार कों चेतावनी दे दी थी अब पेंशन बहाली पर आर पार की लड़ाई होंगी।
जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मगरे लाल ने कहा कि नवम्बर महीने में हो रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में वहाँ के शिक्षक कर्मचारी अपनी OPS बहाली आंदोलन की दिशा तय कर देंगे।

आज के ज्ञापन कार्यक्रम को सभी ने मौन रहकर किया ज्ञापन देते समय विशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकमल आर्य, पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रघुनन्दन, प्रांतीय ScSt शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा , NRMU के अध्यक्ष राम औतार शर्मा सहित विश्राम सिंह, सुनील मौर्या, भुवनेश गुप्ता, केशरी जितेंद्र पल्लवी गुप्ता, अखिलेश मथुर, धीरज रस्तोगी, नवनीत तिवारी, विक्रांत मिश्रा, जितेंद्र कुमार,गौरव, शिवकुमार सक्सेना, प्रमोद कुमार, आदि उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: