कांग्रेस के पूर्व विधायक के बगावती तेवर, टिकट नहीं मिलने से नाराज़ जेवियर मेड़ा आम आदमी पार्टी (आप) से लड़ेंगे चुनाव | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

कांग्रेस के पूर्व विधायक के बगावती तेवर, टिकट नहीं मिलने से नाराज़ जेवियर मेड़ा आम आदमी पार्टी (आप) से लड़ेंगे चुनाव | New India Times

कांग्रेस के पूर्व विधायक जैवियर मेडा ने अपने बगावती तैवर दिखाना शुरु कर दिए हैं। अपनी ही पार्टी द्वारा वादा खिलाफी कर टिकट नहीं दिए जाने से नाराज मेडा ने दो नामांकन फार्म लिए हैं। श्री मेडा इस बात पर अडे हुए हैं कि विक्रांत भूरिया की जगह उन्हें टिकट दिया जाए। प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को झाबुआ विधानसभा से पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने से खफा पूर्व विधायक श्री मेडा हजारों समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और दो नामांकन फार्म लिए।

कांग्रेस के पूर्व विधायक के बगावती तेवर, टिकट नहीं मिलने से नाराज़ जेवियर मेड़ा आम आदमी पार्टी (आप) से लड़ेंगे चुनाव | New India Times

पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री मेडा ने कहा आम आदमी पार्टी से मेरी बात हो गई है। हम चुनाव लडेंगे।
मैंने आम आदमी पार्टी से फार्म लिया है, और एक फार्म निर्दलीय भी लिया है। मेरे कार्यकर्ताओं के साथ मेरी मीटिंग होगी। जो कार्यकर्ता कहेंगे वो मैं करूंगा और चुनाव लडूंगा। श्री मेडा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा, झाबुआ विधानसभा में उप चुनाव जब हुआ था तब कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कहा था की कांतिलाल भूरिया को चुनाव जीता दो। अगली बार वो चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजयसिंह खुद भाषण में बोल गए थे कि कांतिलाल भूरिया का यह आखरी चुनाव है।

श्री मेडा ने कहा, इसका मतलब उनके परिवार का भी आखरी चुनाव था। पार्टी ने उनके बेटे (विक्रांत) को टिकट दी तो कहीं न कहीं वादा खिलाफी की है।
श्री मेडा ने कहा वे 25 या 26 को नामांकन फार्म जमा कराएंगे मेडा ने कहा, जब कांग्रेस की सरकार थी तब मुझे कहा था की निगम अध्यक्ष बनाने का। सरकार गिरने के पहले मुझे बना सकते थे। कॉपरेटिव बैंक की भी बात हुई थी वो वादा भी नहीं निभाया।

उसके बाद कहा था कि जब विधान सभा चुनाव आएगा तब जैवियर मेडा को टिकट देंगे और विक्रांत को लोकसभा चुनाव लडाएंगें। यह पूरी बात कमलनाथ, दिग्विजयसिंह, बाला बच्चन, हनी बघेल, कांतिलाल भूरिया व मेरे बीच हुई थी। वहां उनके पी. ए. मिगलानी ने सब बातों को नोट किया था।

मध्यस्थता की कोई गुंजाईश नहीं

झाबुआ 24 से चर्चा करते हुए श्री मेडा ने कहा, मैनें इस्तीफा बनाकर रख रखा है, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अभी मुझे इस्तीफा देने से रोक रखा है।
जिस दिन नामांकन फार्म भरूंगा, उस दिन इस्तीफा दे दूंगा। इसकी जानकारी मीडिया को भी दूंगा। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी (आप) टिकट देगी तो मेरी पहली प्राथमिकता वही है और वो नहीं देती है तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस द्वारा मध्यस्थता या बीच का रास्ता निकाले जाने पर किए गए के सवाल पर उन्होंने कहा, बीच का कोई रास्ता नहीं निकल सकता। कांग्रेस पार्टी अगर टिकट बदलकर, विक्रांत भूरिया की जगह मुझे टिकट दे देती है तो सब विवाद खत्म हो जाएंगे। पूर्व विधायक झाबुआ जेवीयर मेडा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d