आस्था का सैलाब उमड़ रहा फुट तालाब में, माँ के गरबो की देर रात्रि तक चल रही धुम | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

आस्था का सैलाब उमड़ रहा फुट तालाब में, माँ के गरबो की देर रात्रि तक चल रही धुम | New India Times

मेंघनगर फुट तालाब में माँ के गरबो की रात आस्थाओं की रोशनी उजालो में बदल रही है अनुशासन के साथ धर्म और भारत की विभिन्न पारंपरिक संस्कृतियों को एक रूप में उकेरने वाले श्री वनेश्वर मारूति नंदन नवरात्री महोत्सव नित नये नये इतिहासों की रचना कर जिले के ग्रामीण अंचलों में भी धर्म के मीठे रसों को घोल रहा है।

आस्था का सैलाब उमड़ रहा फुट तालाब में, माँ के गरबो की देर रात्रि तक चल रही धुम | New India Times

दूर दूराज से मंदिर में दर्शन करने पहुँच रहे ग्रामीणो की पवित्र आस्थाओ की पलको से रोशन हुए फुट तालाब ने इस बात की अनुभूति करवा दी धर्म के जागरण और आस्थाओं के कारण फुट तालाब उनके हॄदय में पूर्ण रूप से बस गया हैं। माँ की महा आरती में बडी संख्या में श्रद्धालुओं का ताँता लग रहा है। श्री वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर में दर्शन कर आयोजन को प्रदेश के सबसे अनुशासित धार्मिक आयोजन की उपमा दे रहे है।

आस्था का सैलाब उमड़ रहा फुट तालाब में, माँ के गरबो की देर रात्रि तक चल रही धुम | New India Times

मां कालिका की आरती और भगोरियाँ गरबा लोगो के आकर्षण का केन्द्र रहा आयोजन सामिति के मुकेश दास महाराज वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र पूणमल जैन पप्पु भय्या राजेश जैन रिंकू जैन और परिवार ने परिवार के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामनाएँ कर रहे है।
गरबा खेलने के लिए शहरी श्रद्धालुओं के साथ ग्रामीण माताएं बहने भी उत्साह से सराबोर नजर आ रही है।
सभी ने गुजरात के अहमदाबाद से आये कलाकारों के गरबो और गुजरात के प्रसिद्ध गायको के गरबो पर गरबा कर आस्था की असंखय आहुतियाँ डाल कर फुट तालाब को प्रदेश के सर्व श्रेष्ठ आयोजन में सम्मिलित कर रहे है।

आस्था का सैलाब उमड़ रहा फुट तालाब में, माँ के गरबो की देर रात्रि तक चल रही धुम | New India Times

विशेष रूप से भगोरियाँ गरबा करने वाले कलाकारों को आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन पप्पू भैया ने सम्मानित किया और कहा मुझे झाबुआ की संस्कृति पर गर्व है। आयोजन स्थल पर की गई विद्युत सज्जा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है आयोजन में विशेष रूप से पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। वही महिला पुरुषों के बैठने की भी अलग-अलग व्यवस्थाए आयोजकों ने की है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d