मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी ने बताया कि उनके द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार दिनांक 09/10/2023 को उम्मीदवारों की नाम वापसी का अंतिम दिन/समय के बाद निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मुख्तार अहमद अंसारी एवं भागवत प्रजापति द्वारा निर्वाचन हेतु अंतिम सूची जारी की गई है। निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी ने बताया कि निम्न अंकित चार पदों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। लाइब्रेरियन के पद पर श्री संदीप शाह, कोषाध्यक्ष पद पर श्री अनिल बिल्लोरे, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरुष में श्री मंगेश कुमार इंगले, श्री रोशन वाढे, जहीरूद्दीन शेख और मोहम्मद असलम अंसारी एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के पद पर सुश्री पायल गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मुख्तार अहमद अंसारी एवं भागवत प्रजापति ने बताया कि अध्यक्ष के 01 पद के लिए श्री युनुस ख़ान और विनय शाह, उपाध्यक्ष के 01 पद के लिए मोहम्मद शब्बीर रावलपिंडी वाला और संजय रमेश चंद्र विजयवर्गीय, सचिव के 01 पद के लिए श्री संतोष देवताले, मोहम्मद इदरीस खान और श्री जितेंद्र बुग्गी वाला, सहसचिव पद के 01 पद के लिए श्री अनूप कुमार यादव और श्री हर्षल विस्पुते, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के एक पद हेतु सुश्री रजनी चौहान और सुश्री नसीम शेख, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरुष के दो पद हेतु श्री योगेश वैष्णव, दिनकर इंगले और सैयद इमरान अली सहित कुल 14 उम्मीदवार दावेदार शेष हैं, जिनके बीच मुकाबला है। और उपरोक्त 06 पद के लिए दिनांक 13 10 2023 को चुनाव संपन्न होगा। अब देखना यह है कि किस किस पद पर कौन निर्वाचित होता है?