मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
डीएम उमेश प्रताप सिंह ने सदर तहसील में छापा मारा जहां महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अव्यवस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी सख्त नाराज़ हुए।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बुधवार को तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खाद्य पूर्ति कक्ष, न्यायालय नायब तहसीलदार सदर, न्यायालय नायब तहसीलदार कांट सहित कम्प्यूटर कक्ष तथा अभिलेखागार का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने दाखिल दफ्तर रजिस्टर, दाखिला रजिस्टर, मिशिलबंद सहित अन्य अभिलेखों का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मौजूद लोगों से जिलाधिकारी ने स्वयं समस्याओं की जानकारी लेकर आज ही उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
खाद्य पूर्ति कक्ष में अनाधिकृत लोगों द्वारा पटल पर मौजूद पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मौजूद लोगों से जानकारी लेने के उपरान्त वहां से हटने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में मौजूद न हो यह सुनिश्चित किया जाए। आर्काइव कार्यालय में अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान दस्तावेज अद्यतन न पाए जाने तथा पृष्ठ प्रमाणित न पाए जाने पर तहसीलदार अरूण कुमार सोनकर, नायब तहसीलदार अनुराग दूबे, राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार पाण्डेय का जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिलेखों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। तहसील में अत्यंत गंदगी व्याप्त पाए जाने पर जिलाधिकारी ने साफ-सफाई के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अभिलेखागार में अभिलेखों को सुरक्षित ढ़ंग से रखा जाए तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने तहसील के सभी अधिकारियों को कक्ष के बाहर नाम तथा पदनाम प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.