रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

पुलिस के मुताबिक घटना 23 अगस्त 22 को फरियादी संतोष पिता स्वर्गीय राजेंद्र दुबे निवासी कालिया छोटा के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश अलमारी में रखे स्टील के डब्बे से सोने चांदी के जेवर और नगदी 2,50,000 रुपए का मसरूका चुराकर कर ले गए थे। थाना झाबुआ चौकी पिटोल के अपराध क्रमांक 1009/2022 धारा 457,380 भादवि में घटना दिनांक 23.08.2022 से फरार चल रहे आरोपी शेरु पिता मेथु अजनार उम्र 55 साल निवासी ग्राम आरण्डी फलिया थाना उदयगढ़ जिला अलिराजपुर को आज दिनांक को दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया गया आरोपी शेरु पर 3000 रुपये का ईनाम घोषित था। अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपरेखा यादव तथा थाना प्रभारी निरी. तुरसिहं डावर के नेतृत्व में कि गई जिसमें चौकी प्रभारी उनि पल्लवी भाबर, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि अमितसिहं बघेल, सउनि सुरसिहं चौहान प्रआर. 323 दिलीप डावर, आर. 08 मुकेश, का सराहनीय योगदान रहा।