शिक्षक ओमप्रकाश अहिरवार गांव वालों को हरिजन एक्ट लगाने की देता है धमकी, फिर से जनसुनवाई में दिया आवेदन | New India Times

इदरीस मंसूरी, गुना (मप्र), NIT:

शिक्षक ओमप्रकाश अहिरवार गांव वालों को हरिजन एक्ट लगाने की देता है धमकी, फिर से जनसुनवाई में दिया आवेदन | New India Times

मंगलवार 03 अक्टूबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम आम्बेह में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक ओमप्रकाश अहिरवार द्वारा आवेदक के विरुद् हरिजन एक्ट के अंतर्गत झूठी शिकायत के संबंध में शिक्षक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने बाबत में आवेदन दिया है आवेदन में बताया गया है आवेदक प्रेमसिंह पत्नि कमलाबाई बंजारा निवासी ग्राम अम्बेह तहसील कुम्भराज जिला गुना का निवासी है। उपरोक्त विषय में निवेदन है कि समूह राधा स्व सहायता जो कि कल्लीबाई पत्नि कमलसिंह के द्वारा संचालित किया जाता है समूह को 15 वर्ष हो चुके हैं ग्राम आम्देह में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक ओमप्रकाश अहिरवार कि मनमानी चलती है पालक शिक्षक संघ का अध्यक्ष बादाम बाई पत्नि रामनारायण बंजारा को बना दिया है जबकि बादाम बाई की कोई संताने स्कूल में नहीं पड़ती है।

शिक्षक ओमप्रकाश अहिरवार के द्वारा स्कूल की जाली, इंगल, पानी पीने की टंकी दो सौ लीटर, हेण्डपंप का पाईप विक्रय कर दिये है इसके उपरांत यदि ग्राम के लोग विराध करते हैं तो शिक्षक द्वारा हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी दी जाती है इसने अपनी मनमानी से समूह के रसोईया कमलाबाई को हटाकर उसके स्थान पर बादाम बाई को उक्त कार्य का वेतन उसके खाते में डाल रहा है कमलाबाई निरन्तर भोजन का वितरण का कार्य ईमानदारी से करती आ रही है खाते का चेक कराया तो पता चला कि विगत 6 माह से वेतन की राशि का भुगतान खाते में नहीं आया है।

चाचौडा बीआरसी भवन पता चला कि इसने कमलाबाई को हटाकर बादाम बाई को रसोईया का कार्यभार सौंप दिया है जो स्कूल अध्यक्ष है आवेदक के विरुद्ध शिक्षक ओमप्रकाश अहिरवार द्वारा हरिजन एक्ट लगाया जाने का आवेदन हरिजन कल्याण विभाग गुना में दिया गया है जबकि आवेदक पूर्व उक्त संबंध में आवेदक द्वारा श्रीमान जिलाधीश महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गुना को दिनांक 12/09/2023 को आवेदन दिया गया था। अभी तक शिक्षक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d