वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गांधी जयंती के उपलक्ष में सीएमओ ऑफिस में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत पूरे कार्यालय परिसर में साफ सफाई की गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। डीपीएम अनिल यादव ने बताया कि सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के नेतृत्व में पूरे जिले में यह अभियान सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर चलाया जा रहा है। सीएमओ ऑफिस में एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता व एसीएमओ डॉ राम किशन, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद वर्मा व डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी सहित डीएमओ हरिशंकर वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया।