पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

आज दिनांक को परियोजना तिरला सेक्टर तिरला ग्राम तिरला जिला धार में राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इस स्पर्धा में विजेता रहे बच्चे अव्याश माता, विशाखा पिता अमित, बालिका त्रिशाना- हेमलता- कमलेश,काशीव-वंदना-कपिल,वृति-मधु-नरेन्द्र,पृथिक-कविता-राहुल, क्रियान्श-पूजा-मनीष, हेत्विक-दुर्गा-दीपक आदि बच्चों को पुरस्कार जनप्रतिनिधी संजय मुकाती एवं मुकेश पाटीदार द्वारा वितरण किया गया।

इस अवसर पर सभी गर्भवती, धात्री महिलाओं को पर्यवेक्षक श्रीमती रूपवंती डावर द्वारा संतुलित आहार पर विस्तार से समझाइस दी गई। इस अवसर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कांता परमार, जमना पटेल, काली मुकाती, उषा वैघ, सपना परमार, ज्योती पाटीदार और अनुराधा परमार सभी ने सफल बनाया।