राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत स्वास्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा किया गया आयोजित | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत स्वास्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा किया गया आयोजित | New India Times

आज दिनांक को परियोजना तिरला सेक्टर तिरला ग्राम तिरला जिला धार में राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत स्वास्थ्य बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर इस स्पर्धा में विजेता रहे बच्चे अव्याश माता, विशाखा पिता अमित, बालिका त्रिशाना- हेमलता- कमलेश,काशीव-वंदना-कपिल,वृति-मधु-नरेन्द्र,पृथिक-कविता-राहुल, क्रियान्श-पूजा-मनीष, हेत्विक-दुर्गा-दीपक आदि बच्चों को पुरस्कार जनप्रतिनिधी संजय मुकाती एवं मुकेश पाटीदार द्वारा वितरण किया गया।

राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत स्वास्थ्य बालक-बालिका स्पर्धा किया गया आयोजित | New India Times

इस अवसर पर सभी गर्भवती, धात्री महिलाओं को पर्यवेक्षक श्रीमती रूपवंती डावर द्वारा संतुलित आहार पर विस्तार से समझाइस दी गई। इस अवसर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कांता परमार, जमना पटेल, काली मुकाती, उषा वैघ, सपना परमार, ज्योती पाटीदार और अनुराधा परमार सभी ने सफल बनाया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d