श्री रामलीला महोत्सव, नवरात्रि तथा दशहरा पर्व पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहेंगी सुदृंढ़: जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

श्री रामलीला महोत्सव, नवरात्रि तथा दशहरा पर्व पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहेंगी सुदृंढ़: जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह | New India Times

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में श्री रामलीला महोत्सव, नवरात्रि तथा दशहरा पर्व के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कमेटी के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि रामलीला के त्योहार पर वाहनों के संचालन का रूट निर्धारित कर दिया जाए, जिससे श्रीराम बारात को निकलने वाले रास्तों में जाम न लगे तथा रूट में आने वाले तारों को एकत्रित कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखते हुए पहले से प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता के लिए नगर निगम से सफाई व्यवस्था के साथ-साथ रास्ते को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। मनोरंजन कर अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लटकी केबलों को ऊंचा तथा एकत्रित किया जाए। विद्युत के तार कई जगहों पर अव्यवस्थित हैं और कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर भी यात्रा वाले रास्तों पर रखे हैं जिनको व्यवस्थित तथा ट्रांसफार्मर एवं इलेक्ट्रिक पोलों को प्लास्टिक रैपिंग करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए गए। पुलिस विभाग प्वाइंट टू प्वाइंट ड्यूटी लगाए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि संबंधित जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जायें, रात्रि में सफाई करा दी जाये और गली एवं सड़कों तथा नालियों को भी साफ कराया जाये। विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि लाइट पूर्ण रूप से शत-प्रतिशत रहे, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, नगर निगम, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी आदि विभाग टीम बनाकर पुलिस विभाग के साथ यात्रा निकलने वाले रास्तों को देख लें और सर्वे करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा ले। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक करें और गणमान्य व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित कर श्री रामलीला महोत्सव की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराएं। नगर निगम, जिला पंचायतराज विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। जल निगम, नगर निगम तथा नगर निकाय जगह-जगह पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करें। अग्निशमन विभाग अपने विभाग से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्व में कराना सुनिश्चित करे तथा मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन करे। स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों को निर्देश दिए कि एम्बुलेंस की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाएं, स्वास्थ्य टीम आदि की व्यवस्था पहले से ही कर लें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा के रास्तों को पैदल गश्त करके निरीक्षण कर लें तथा आवश्यकतानुसार अतिक्रमण को हटवाए, किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही होना चाहिए। सभी एस.डी.एम वी सी.ओ. अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण करे, पीस कमेटी के साथ बैठक करे तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी अधिनस्तो को निर्देशित करे। पुलिस विभाग पहले से ही डयूटी स्थान चिन्हित करते हुए फोर्स निर्धारण कर लें और श्रीराम बारात के मुख्य स्थानों पर महिला पुलिस कर्मी की भी डयूटी लगाई जाए। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण यात्रा की वीडियोग्राफी होगी, ड्रोन से निरंतर निगरानी रखी जाएगा तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। प्रमुख क्षेत्रों व चौराहों पर सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग की जाएंगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रैफिक, एसपी सुरक्षा, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा व महावन, नगर निगम, विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: