क्षमावाणी पर्व पर लोगों ने जाने-अनजाने में की गयी अपनी गल्तियों के लिए एक दूसरे से मांगी क्षमा और दूसरों को भी किया क्षमा | New India Times

विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:

क्षमावाणी पर्व पर लोगों ने जाने-अनजाने में की गयी अपनी गल्तियों के लिए एक दूसरे से मांगी क्षमा और दूसरों को भी किया क्षमा | New India Times

बागपत के श्री 1008 चन्द्रप्रभु जैन मन्दिर मुन्नालाल एन्क्लेव में क्षमावाणी पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इसके उपरान्त उपस्थित सभी लोगों ने जाने-अनजाने मे की गयी अपनी गल्तियों के लिए एक दूसरे से क्षमा मांगी और दूसरों को क्षमा किया। इसके उपरान्त एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों और बड़ों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर समाज सेविका पूनम जैन सहित अनेकों वक्ताओं ने लोगों को जैन धर्म की महानता, दसलक्षण पर्व और क्षमावाणी पर्व की महत्ता से अवगत कराया। इसके उपरान्त बच्चों और बड़ों ने मिलकर भजनों व नृत्य के द्वारा भगवान की भक्ति की और समस्त संसार के कल्याण के लिए प्रार्थना की। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने व सहयोग करने वाले सभी लोगों व पाठशाला के बच्चो व अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाज सेविका पूनम जैन, सुधा जैन, रेखा जैन, रिंकी, कोमल, राशी, सासी, रूचि, सोनिया, पार्खी, शिवी, विधि, ईशी, अतिशय, विधान, परी, माही, अनिल जैन, पत्रकार विपुल जैन, नीतू जैन सहित अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: