कलेक्टर ने लंबित पत्रों एवं सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की विभागवार की समीक्षा | New India Times

गुलशन परूथी, ब्यूरो प्रमुख, दतिया (मप्र), NIT:

कलेक्टर ने लंबित पत्रों एवं सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की विभागवार की समीक्षा | New India Times

न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर संदीप माकिन ने लंबित पत्रों की एवं सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि जन सुनवाई एवं सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों को 30 सितम्बर 2023 तक शत प्रतिशत निरारकण करें।

कलेक्टर संदीप माकिन ने समीक्षा के दौरान कहा कि सीएम हैल्प लाईन में सबसे ज्यादा प्रकरण, बिजली, पानी एवं खाद्य विभाग की शिकायत ज्यादा है। जिनका निराकरण संबंधित अधिकारीगण शीघ्र ही करें। बैठक में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने सभी कार्यालय प्रमुखं को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी मंगलवार को मेरी बिना अनुमति से मुख्यालय के बाहर नहीं जायेगा।

उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में जो अधिकारगण उपस्थित नहीं हुए हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये जायेंगे। बैठक में कलेक्टर संदीप माकिन ने जिला कोषालय एवं पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही पेंशन प्रकरणों का निराकरण कर आदेश जारी करें। साथ ही की गई कार्यवाही का प्रगति प्रतिवेदन मुझे प्रस्तुत करें।

उन्होंने जिलें में जितने भी मतदान केन्द्र बनाये गए है उनकी मरम्मत कार्य एवं सुव्यवस्थित शीघ्र करें। उन्होंने नगर पालिका अधिकारी दतिया को रेखा नरवरिया के प्रकरण में नाराजगी प्रकट करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप माकिन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आपके कार्यालय की लंबित शिकायतों का शीघ्र ही निराकरण करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के तहत् प्रकरण लंबित है उन्हें अतिशीघ्र निराकरण किया जाये।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: