अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

विकास खण्ड खुनियांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेलियाडीह के ग्राम प्रधान ने अपने ग्रामवासियों के एक जत्थे को दर्शन पूजन हेतु अयोध्या धाम भेजा है। मंगलवार शाम झण्डी दिखाकर ग्राम प्रधान ने तीर्थ यात्रियों के दो बसों को रवाना किया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तेलियाडीह निवासी ग्राम प्रधान दद्दन उर्फ हरिचंद सिंह ने अपने ग्राम पंचायत के 200 लोगों के एक जत्थे को दो बसों से दर्शन पूजन हेतु अयोध्या धाम भेजा है। बताया जाता है कि ग्राम प्रधान द्वारा अपनी अस्था के अनुसार कुछ कार्य पूरा होने हेतु मान्यता मानी गयी थी।
जिसमें मुराद पूरी होने होने पर हिन्दू धर्मावलम्बियों को आयोध्या धाम और मुस्लिम धर्मावलम्बियों को कछौछा शरीफ भेजने की इच्छा जाहिर की गयी थी। अब मुरादें पूरी होने पर उसी क्रम में मंगलवार को 200 तीर्थ यात्रियों के एक जत्थे को दो बसों से दर्शन पूजन हेतु अध्योध्या धाम भेजा गया है। जबकि मुस्लिम धर्मावलम्बियों को दीपावली में कछौछा शरीफ भेजने की योजना है। तीर्थ यात्रियों के रवानगी के समय लोगों ने उन्हें मंगलकामनाओं सहित आशीर्वाद दिया कि लोग अपनी तीर्थ यात्रा सकुशल पूरा करके अपने घर लौटें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत तेलियाडीह के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अबरार चौधरी, समाजसेवी बासुदेव सिंह, कोटेदार मोटे उर्फ सिरपत सिंह, रोजगार सेवक राजेन्द्र प्रसाद यादव, फूलचन्द्र तिवारी रामभवन रविन्द्र सिंह और गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।