मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आगमी दिनो में सभी समुदाय के त्यौहार लगभग अनक़रीब हैं, किन्तु जिले में रोड़ के गड्डे, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था बदहाल पड़ी है। ईद मिलादुन्नबी का जुलूस और गणेश विसर्जन पर चल समारोह भी निकलना है। शहर में कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और सफाई भी नहीं हो रही है। कुछ दिनों से स्ट्रीट लाइट की प्रोब्लम भी बढ़ गई है। रोकड़िया हनुमान मंदिर रोड पर पूर्ण अंधेरा पड़ा रहता है। हज़रत शाह रोड का भी यही हाल है। और इस ओर जिला प्रशासन एवं नगर निगम का किसी भी तरह से कोई ध्यान नहीं है। इसलिए आज नगर निगम में संयुक्त रूप से धरना दिया गया और ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से उज़ैर नक्काश अंसारी, वसीम शेख, नौशाद अली अंसारी, तनवीर रज़ा बरकाती, डॉक्टर फैसल खान, शफीक अंजुम अंसारी, शकील कुरेशी, गणेश बिडियारे, मिथुन कंदारे, शेख नफीस, आसिफ शूटर, मनीष, सचिन, जावेद सहित अन्य साथीगण मोजूद थे।