राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

एक निजी स्कूल में गणेश प्रतिमा को कचरे के डिब्बे में फेंके जाने संबंधी कथित पंपलेट के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं के अपमान से आहत होकर नगर के महादेव परिवार के युवाओं ने एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में नायाब तहसीलदार को सौंप है।
ज्ञापन में मांग की गई सेंट मैरी शिक्षा संस्थान पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली घटना की जांच की जाए और स्कूल की मान्यता समाप्त की जाए। यदि घटना गलत पाई जाती है तो पंपलेट चिपकाने वालों पर कार्रवाई की जाए। यदि जांच नहीं की जाएगी तो सभी सनातनी परिवार उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। महादेव परिवार के सदस्य रुपेश पटेल ने बताया कि सेंट मैरी स्कूल में बच्चों ने गणेश जी की झांकी सजाई थी जिस स्कूल की प्रिंसिपल ने डस्टबिन में डाल दिया था। इस मामले के पंपलेट नगर में जगह-जगह चिपकाए गए हैं। इस मामले में अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वही इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल सरिता ने कहा है कि ऐसी कोई भी घटना होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह अफवाह है विद्यालय में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। बच्चों ने एक स्क्रैच बुलेटिन बोर्ड पर लगाया था वह कहीं गुम हुआ है लेकिन इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्म के देवी देवताओं का सम्मान करते हैं और ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है जिसमें किसी की भावनाए आहत हो।