डस्टबिन में गणेश प्रतिमा फेंके जाने संबंधी कथित घटना के पंपलेट को लेकर सौंपा ज्ञापन | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

डस्टबिन में गणेश प्रतिमा फेंके जाने संबंधी कथित घटना के पंपलेट को लेकर सौंपा ज्ञापन | New India Times

एक निजी स्कूल में गणेश प्रतिमा को कचरे के डिब्बे में फेंके जाने संबंधी कथित पंपलेट के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं के अपमान से आहत होकर नगर के महादेव परिवार के युवाओं ने एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में नायाब तहसीलदार को सौंप है।

ज्ञापन में मांग की गई सेंट मैरी शिक्षा संस्थान पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली घटना की जांच की जाए और स्कूल की मान्यता समाप्त की जाए। यदि घटना गलत पाई जाती है तो पंपलेट चिपकाने वालों पर कार्रवाई की जाए। यदि जांच नहीं की जाएगी तो सभी सनातनी परिवार उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। महादेव परिवार के सदस्य रुपेश पटेल ने बताया कि सेंट मैरी स्कूल में बच्चों ने गणेश जी की झांकी सजाई थी जिस स्कूल की प्रिंसिपल ने डस्टबिन में डाल दिया था। इस मामले के पंपलेट नगर में जगह-जगह चिपकाए गए हैं। इस मामले में अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वही इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल सरिता ने कहा है कि ऐसी कोई भी घटना होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह अफवाह है विद्यालय में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। बच्चों ने एक स्क्रैच बुलेटिन बोर्ड पर लगाया था वह कहीं गुम हुआ है लेकिन इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्म के देवी देवताओं का सम्मान करते हैं और ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है जिसमें किसी की भावनाए आहत हो।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d