रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्ज्वला योजना एवं लाड़ली बहना योजना की समीक्षा हेतु सोमवार को दोपहर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्ज्वला योजना की बहनों’ को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए जारी पंजीयन के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि 10 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में अंतरित की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले से कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग श्री संजय पाटिल उपस्थित रहे।