अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

खुनियांव विकास खण्ड स्थित सभा भवन में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख श्रीमती रीता दूबे तथा खण्ड विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल ने संयक्त रूप से मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किया। जानकारी के अनुसार खुनियांव विकास खण्ड के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किया। प्रमाण पत्र का वितरण खंड विकास अधिकारी राकेश शुक्ला व ब्लाक प्रमुख रीता दूबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर विकास क्षेत्र के कुल 43 लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण का स्वीकृति पत्र दिया गया। जिसमें ग्राम बगहवा के रहमतुल्लाह पुत्र शरीफ, ग्राम पंचायत गौरडीह की साबिरा पत्नी सलाम सहित कुल 43 लोगों को आवास का प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास चौधरी, एडीओआईएसबी/सचिव सुजीत कुमार जायसवाल, सचिव अतुल सिंह यादव, लिपिक मो. अरशद, मनरेगा प्रकोष्ठ से भीखा सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *