मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विधायक द्वारा अनुशंसित और स्वीकृत निधि से कार्यालय नगर पालिका निगम बुरहानपुर (नोडल एजेंसी) द्वारा मोमिन जमात खाना अंसार नगर बुरहानपुर में निर्माण कार्य संपन्न किया जा रहा था किंतु नगर पालिका निगम बुरहानपुर (नोडल एजेंसी) द्वारा निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है। इस मामले को लेकर मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम अंसारी पापा सेठ और सचिव उबैद शेख़ ने पहल करते हुए मुस्लिम समाज के पार्षदगण में इस्माईल अंसारी, अकील औलिया और अबरार साहब को जमात खाना अंसार नगर बुरहानपुर में आमंत्रित कर मौक़ा स्थल का निरीक्षण कराया और इस मामले को लेकर परस्पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक़ गुल मोहम्मद सेठ लालबाग भी विशेष रूप से चर्चा में उपस्थित थे। चर्चा उपरांत पार्षदों ने मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारीगण को आश्वस्त किया कि वे इस मामले में महापौर और आयुक्त से शीघ्र ही चर्चा करके रुका हुआ निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ कराने के प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संस्था की पदाधिकारी में अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम अंसारी पापा सेठ, सचिव एडवोकेट उबेद शेख के अलावा नुरुल हक़ अंसारी, नजीबुल्लाह अंसारीमियां सेठ, आरिफ अंसारी अलमारी वाला भी मौजूद रहे।