मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मद्देनजर विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण का क्रम जारी है। इसी श्रृंखला में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल की उपस्थिति में जिला अधिकारियों का ‘‘आदर्श आचार संहिता‘‘ के संबंध में प्रशिक्षण-कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण-कार्यशाला संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित रही।

मास्टर ट्रेनर श्री आशीष पटेल एवं श्री दीपक शाह द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी दिशा-निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने पर की जाने वाली कार्यवाहियों को लेकर विस्तृत रूप से अधिकारियों को अवगत कराया गया। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही निर्धारित समयावधि में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही, शासकीय वेबसाईट/भवनों से राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की फोटो हटाना, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण गतिविधियाँ, कन्ट्रोल रूम का संचालन तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जारी नियमों का सख्ती से पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया की प्रभावशील होने पर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जायें। संपत्ति विरूपण के संबंध में संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर स्थलों एवं भवनों की सूची तैयार करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति सरोज सिंह परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *