अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आगामी त्यौहार गणेशोत्सव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने कल दोपहर नगरीय पुलिस भोपाल के सभी राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की बैठक ली, बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अनुराग शर्मा एवं समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी तथा सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में पुलिस आयुक्त श्री मिश्र ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गणेशोत्सव पर्व के दौरान शहर में शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करते रहें, थाना मोबाइल में बलवा ड्रिल सामग्री जरूर रखें तथा रात्रि 1 बजे तक थाना नहीं छोड़ें। गणेश प्रतिमा आगमन, प्रस्थान तथा प्रतिमा विसर्जन के दौरान क्षेत्रों में मुस्तैद रहें, ताकि कहीं कोई विवाद की स्थिति न बनें। गणेशोत्सव के दौरान नगर रक्षा समिति तथा शांति समिति का सहयोग लें तथा नगर रक्षा समिति के सभी सदस्यों को आईकार्ड अनिवार्य रूप से देवें। आयोजकों से बातचीत कर झांकी स्थलों पर सीसीटीवी केमरे जरूर लगाने हेतु सुझाव दें तथा शांतिपूर्ण ढ़ंग से त्यौहार मनाने हेतु आग्रह करें। सूचना तंत्र मजबूत करें, अगर किसी प्रकार की कोई विवाद/घटना की सूचना मिलती है तो तत्काल कंट्रोल रूम या वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं।