मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए अनेक दावेदार किस्मत आजमाई कर रहे हैं। इसी दरमियान कांग्रेस पार्षद, ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के पूर्व प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर श्री अजय उदासीन ने निर्दलीय को विधान सभा चुनाव में टिकट देने की बात को सामने आने पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर एवं उसकी प्रतिलिपि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, श्री रणदीप सुरजेवाला जी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को प्रेषित कर निर्दलीय को टिकट देने की मुखालिफत की है।
कांग्रेस पार्षद अजय उदासीन द्वारा प्रेषित पत्र निम्न अनुसार है:-
प्रति माननीय श्री कमलनाथ जी, अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल।
मान्यवर, प्रदेश में आपके द्वारा सरकार बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है, किन्तु इसी कड़ी में ज्ञात हुआ है कि आगामी चुनाव में पार्टी कुछ निर्दलीय विधायकों को टिकिट देने जा रही है। मेरा पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते सुझाव है कि पार्टी का ये कदम “वाटर लू” साबित होगा।
महोदय, विगत 20 वर्षों से हम कांग्रेस जन पार्टी को सत्ता में लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, भाजपाइयों से लड़ रहे हैं, आंदोलन कर रहे हैं।
हम पर प्रकरण बनाये गए, हम पर हमले किये गए हमारे रोजी रोटी के साधन बन्द कर दिए गए।
इतने सारे बलिदानों के बाद जब आज टिकिट का मौका आया तो पार्टी ऐसे लोगों को टिकिट देने के बात करेगी जो पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस की जड़े काटते रहे, भाजपा को मजबूत करते रहे, भाजपाइयों के साथ पार्टनर बन कर बिजनेस करते रहे। और भाजपाइयों के साथ माल कमाकर उनके सहयोग से निर्दलीय चुनाव जीत गए, तो क्या पार्टी सरकार बनाने के लिए अपने सिद्धांत ताक पर रख कर ऐसे दलबदलुओं को टिकिट देकर हमें इनके लिए काम करने को मज़बूर कर रही है।
मान्यवर, आज चारों तरफ निष्ठावान कांग्रेसियों में एक ही चर्चा है कि पार्टी मात्र सत्ता में आने के लिए ऐसे अनैतिक समझौते करती है तो ये हमें कतई मंज़ूर नहीं, और ऐसे दलबदलुओं का साथ देने से अच्छा सीधे हमारी विरोधी पार्टी को मदद करना है।
महोदय, निर्दलीयों एवं दलबदलुओं को टिकट देना पार्टी के काफी घातक सिद्ध होने वाला है, जिसके परिणाम हमें इसी चुनाव में भुगतना पड़ेंगे।
इससे बेहतर है कि हम अपने कट्टर निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही तवज्जों दें, उन्हें ही सम्मान दें।
मेरा पत्र लिखने का तात्पर्य किसी भी एक को टिकिट दिलाने का नहीं है, जिसे भी दे, वह कांग्रेसी हो निष्ठावान हो, तो ही कांग्रेस में एकजुटता बनी रहेगी।अन्यथा सत्ता की लोलुपता इस चुनाव में हमें कहीं का नहीं छोड़ेगी।
प्रतिलिपि—
1. माननीय खड़गे जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस, दिल्ली
2. माननीय राहुल गांधी जी, दिल्ली
3. माननीय रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, दिल्ली
4. माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी, भोपाल
5. श्रीमान गोविंदसिंह जी।