राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि दिलाने के लिए देवरी के पटवारी हनुमान जी की शरण में चले गए हैं। शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब बड़ी संख्या में पटवारी पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि दिलाने के लिए यज्ञ किया।
यही नहीं हनुमान जी के लिए उन्होंने ज्ञापन सौंप कर उनकी मांगे पूर्ण करने की याचना की। इस संबंध में पटवारी संघ देवरी के अध्यक्ष शिव शंकर लोधी ने बताया कि मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर देवरी में भी 2800 ग्रेड पे की मांग को लेकर सभी पटवारी लगातार 19 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शुक्रवार को सभी पटवारी ने पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सद्बुद्धि यज्ञ किया और हनुमान जी को ज्ञापन की एक प्रति भेंट करके उनसे प्रार्थना की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को को सद्बुद्धि दें, ताकि पटवारी की मांगे शीघ्र पूरी हो सके।