अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पर दिनांक 11 सितम्बर, 2023 सोमवार को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में उड़ीसा से आये हुए 20 पशु चिकित्सक अधिकारियों को बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 पी.के. यादव द्वारा किया गया। जिन्होंने उड़ीसा से 20 प्रशिक्षणार्थियों को कृत्रिम गर्भाधान से होने वाले फायदों पर प्रकाश डाला, इसके साथ ही संस्थान के निदेशक डॉ0 मनीष कुमार चेटली ने संस्थान में होने वाली विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों से परिचित कराया। इस कार्यक्रम में बकरी पालन व्यवसाय में आधुनिक जनन तकनीकियों के समावेश पर ज़ोर दिया गया। पशु पालन विभाग, उड़ीसा द्वारा 11 से 15 सितम्बर, 2023 तक प्रायोजित इस कार्यशाला में बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ0 रवि रंजन एवं डॉ0 चेतना गंगवार, वरिष्ठ वैज्ञानिक रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 रवि रंजन ने एवं धन्यवाद प्रस्ताव डॉ0 चेतना गंगवार ने किया।