रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में झाबुआ विकास खंड के ग्राम भगोर में गीतांजली स्वयं सहायता समूह द्वारा सर्फ बनाने की यूनिट का प्रारंभ किया।

यूनिट का उद्घाटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर के मार्ग दर्शन में एवं एडिशनल सीईओ दिनेश वर्मा द्वारा रिबीन काटकर उद्घाटन किया गया।

साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा बने अन्य उत्पाद चूड़ी निर्माण, अचार निर्माण का भी अवलोकन किया गया।
उद्घाटन में जिला कार्यालय से जिला वित्त प्रबंधक श्री कृष्णा रावत, जिला प्रबंधक मॉनिटरिंग मुकेश पवार, विकासखंड प्रबंधक तृप्ति बैरागी, सहायक विकास खंड प्रबंधक पुष्पा चौहान, कविता कानूनगो, वंदना भूरिया, पंकज विश्नोई एवं समस्त सीआरपी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।