मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

शहर में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगति पर चल रहा है जिसके लिए नल कनेक्शन देते वक्त उसमें संपत्ति कर और आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की प्राप्ति के बाद नल कनेक्शन नियम अनुसार दिया जा रहा है। लेकिन सार्वजनिक स्थान मंदिर/मस्जिद एवं सामुदायिक भवन, समाज के भवन में जल जीवन मिशन योजना के नल कनेक्शन लेने में दिक्कतें आ रही है। इस को देखते हुए भाजपा नेता एवं पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को पत्र देकर मांग की है कि शहर में सार्वजनिक स्थान मंदिर/ मस्जिद एवं सामुदायिक भवन के लिए नगर निगम अपने नल कनेक्शन वितरण के नियमों में सरलता लाते हुए इन स्थानों को नल कनेक्शन का वितरण करें जिससे भविष्य में लोगों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव एवं पार्षदगण में भरत इंगले, पार्षद नितेश दलाल, पार्षद राजेश महाजन, पार्षद सोनाली चंदन,पार्षद प्रतिनिधि सुमित वारुडे, पार्षद प्रतिनिधि अशोक महाजन एवं दिनकर पाटील मौजूद थे।