पंकज शर्मा,ब्यूरो चीफ,धार (म.प्र ), NIT:

स्वीप प्लान योजना के अंतर्गत प्राचार्य श्रीमती सीमा मिश्रा के निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों एवं विद्यालय परिवार के स्टाफ ने पूरे प्रेम नगर (तिरला) में रैली निकालकर मतदाता जागरूकता हेतु लोगों को वोट देने हेतु प्रेरित किया और साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

जो भी ग्रामीण मतदाता मिला उनसे हस्ताक्षर या अंगूठा लगवा कर मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। जनता द्वारा पूरा सहयोग किया गया एवं रैली का स्वागत भी किया गया। शाला स्तर पर राजनीति शास्त्र के शिक्षक श्री दशरथ सोलंकी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पत्र लेखन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।