जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

अपर कलेक्टर एस एस मुजाल्दा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर द्वारा आज मंगलवार को जनसुनवाई ली गई।

प्रार्थी भेरुलाल पिता मांगीलाल बघेल निवासी अगराल तहसील मेघनगर द्वारा सीसी रोड़ की बकाया मज़दूरी का भुगतान दिलवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी पिडू पिता सकरु सिंगार निवासी बावड़ी तहसील रामा ने नाकेदार मुकेश पचाहा एवं पटवारी बावड़ी संदीप डावर के विरुद्ध प्रार्थी की ज़मीन को दुसरे के नाम करने एवं प्रार्थी को ज़मीन से बेदखल करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी जयेश पिता अशोक वागडीया निवासी रामा द्वारा आवेदन में बताया गया कि प्रार्थी द्वारा रोटला रोड़ स्थित महात्मा गाँधी काम्प्लेक्स में कालीदेवी पंचायत से अनुमति प्राप्त कर गुमटी रखी किन्तु अन्य दूध विक्रेता भूपेंद्र राठौर द्वारा प्रार्थी की झूठी शिकायत कर गुमटी हटाने को कहा जा रहा है। अतः प्रार्थी ने अमूल दूध की गुमटी रखने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी ननसु डामोर एवं मुकेश डामोर ग्राम सजेली नानिया साथ तहसील मेघनगर द्वारा जनसुनवाई शिकायत संख्या 52476 अनुसार वन अधिकार की असत्य जानकारी प्रस्तुत करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

सेवानिवृत स.शि.प्रा.वि बलोला बड़ी प्रार्थी केशर सिंह डावर 30 जून 2021 को सेवानिवृत हुए थे। अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन जनजाति कार्य विभाग के आदेश 23 मार्च 2018 द्वारा नियुक्ति से ही 169-300 वेतन मान दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाने से वित्त विभाग की टिप की सहमती के आधार पर प्रार्थी को 22 दिसंबर 1981 से वेतनमान 169-300 प्राप्त हो रहा है। प्रार्थी ने प्रवर श्रेणी क्रमोन्नति के आदेश प्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस प्रकार जनसुनवाई में कुल 45 आवेदन आए। सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: