संविधान को बदला तो दिल्ली पर चढ़ाई कर देगी भीमसेना: सतपाल तंवर. भीमसेना चीफ ने की संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत | New India Times

फैज़ान खान, गुरुग्राम/नई दिल्ली, NIT:

संविधान को बदला तो दिल्ली पर चढ़ाई कर देगी भीमसेना: सतपाल तंवर. भीमसेना चीफ ने की संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत | New India Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार भारत के संविधान को बदल रही है। आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह नए कानून लाया जाना भी संविधान बदलने की दिशा में एक कदम है। इंडिया शब्द को मिटाया जाना और सिर्फ भारत शब्द का इस्तेमाल करना भारत माता नामक शब्द को प्रोत्साहन देने जैसा है। धर्म निरपेक्ष राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनाने की साजिशें रची जा रही हैं। यह धीरे-धीरे संविधान को बदलने की दिशा में बीजेपी का एक कदम है। देश में मोदी सरकार मौजूदा संविधान को बदलकर मनुस्मृति आधारित नया संविधान लाना चाहती है। ये तमाम आरोप भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने लगाए हैं। उन्होंने बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े के उस बयान की याद दिलाई जो उन्होंने कुछ साल पहले दिया था। हेगड़े ने कहा था कि हम यहां सत्ता में संविधान बदलने के लिए आए हैं। बीजेपी के कई मंत्री नया संविधान लाने की बात कह चुके हैं और मांग भी कर चुके हैं। तंवर ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सलाहकार विवेक देवरॉय ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में लेख लिखकर नया संविधान लाने की बात कही थी।

बीजेपी सरकार की खतरनाक मंशा को देखते हुए भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने बिना समय गंवाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तंवर ने हरियाणा के गुरुग्राम से संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत की है। ‘मनुवाद का चीरकर सीना हर घर भीम सेना, बैनर तले भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर ने मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में जन अभियान चलाने की शुरुआत की है। रविवार को देर रात तक सतपाल तंवर ने गांव समसपुर, गांव चकरपुर, गाडौली खुर्द की इंदिरा आवास कॉलोनी और गांव गढ़ी हरसरू का दौरा किया और मोदी सरकार को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने संविधान को बदला तो भीम सेना दिल्ली पर चढ़ाई कर देगी।

संविधान को बदला तो दिल्ली पर चढ़ाई कर देगी भीमसेना: सतपाल तंवर. भीमसेना चीफ ने की संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत | New India Times

इस दौरान नवाब सतपाल तंवर अचानक इलेक्ट्रॉनिक वैज्ञानिक हरकेश कटारिया के भी घर पहुंचे। आरोप है कि हरकेश कटारिया एक प्रतिभाशाली वैज्ञानिक हैं लेकिन गरीबी और जाति की मार झेल रहे हैं। दलित समाज में जन्म लेना ही उसके लिए नासूर बन गया है। सतपाल तंवर ने बताया कि हरकेश कटारिया ने लोगों से ब्याज पर कर्ज लेकर अब तक पचास से ज्यादा आविष्कार किए हैं लेकिन हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार ने आज तक उनकी सुध नहीं ली है। तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने राष्ट्रपति रहते वैज्ञानिक हरकेश कटारिया का काफी प्रोत्साहन किया था परंतु जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। आरोप है कि स्टार्टअप इंडिया और मुद्रा लोन योजनाओं के नाम पर राष्ट्रयीकृत बैंक मोटी रिश्वत की मांग करते हैं। सतपाल तंवर ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि वे हरकेश कटारिया जैसे एक सितारे को डूबने से बचा लें और उसकी मदद करें।

भीमसेना नुक्कड़ सभाओं में सतपाल तंवर ने गांव समसपुर, गांव चकरपुर, गाडौली खुर्द की इंदिरा आवास कॉलोनी और गढ़ी हरसरू का दौरा किया। समसपुर में नुक्कड़ सभा का आयोजन मदन मोहन नंबरदार ने किया। चकरपुर में भीमसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी और कोर कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी विक्की चौहान ने नुक्कड़ सभा का आयोजन जाटव चौपाल में किया। गाडौली खुर्द की सभा का आयोजन भविष्य के लिए टाल दिया गया है। साथ ही गांव गढ़ी हरसरू की नुक्कड़ सभा का आयोजन भीम सेना के जिला स्तरीय पदाधिकारी तेग बहादुर ने किया। इस दौरान भीमसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। तंवर ने चेतावनी दी कि यदि संविधान की तरफ आंख भी उठाई तो भीम सेना दिल्ली पर चढ़ाई कर देगी। इतना ही नहीं तंवर ने कहा कि आरएसएस के बाप दादा की औकात संविधान लिखने की नहीं थी और ये नया संविधान लाने की बात कर रहे हैं। भाजपा की संविधान बदलने की योजना पर पानी फेरते हुए सतपाल तंवर ने संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत की है। तंवर की गुड़गांव के प्रत्येक गांव का दौरा करने की योजना है। इसके साथ दिल्ली में भी सतपाल तंवर अपनी सक्रियता को बढ़ाते हुए गांव-गांव जाकर दलित समाज को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि सतपाल तंवर संविधान को बचाने की दिशा में देश में एक बड़े आंदोलन की योजना तैयार कर रहे हैं जिससे खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और सतपाल तंवर पर पैनी नजर रखी जा रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading