वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

इनरव्हील क्लब आफ लखीमपुर नवदिशा की अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता व सचिव दीपाली गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षक दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत इनरव्हील प्रार्थना से किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब की सभी शिक्षक सदस्यों को सराहना प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चैरिटी भी की गई एक व्यक्ति को उसकी बच्ची के इलाज़ के लिए क्लब की तरफ से आर्थिक मदद दी गई और एक बच्ची जिसके माता पिता उसकी पढ़ाई का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। उसे भी इस अवसर पर क्लब के तरफसे आर्थिक मदद दिया गया। इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। जिसमें क्लब सदस्य अपने-अपने लड्डू गोपाल लाए । उनको छप्पन भोग लगाया गया। तथा अरुणा अग्रवाल व आई एस ओ नीतू अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कृष्णजनमाष्टमी से सम्बन्धित गेम खिलाए गए। खूब हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। सारे सदस्यों ने खूब मस्ती की। बधाई भी दी गई व सभी विजेताओं को उपहार भी दिया गया। खूब भजन, कीर्तन और नृत्य की प्रस्तुति की गई। भजन व खेल आदि का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में जन्माष्टमी थीम पर डेकोरेशन भी बहुत आकर्षक था ।चारों तरफ भक्ति भाव का माहौल बना हुआ था। नारियल दिवस पर नारियल से बने आकर्षक शोपीस जो प्रतियोगिता के लिए ज्योति पुरी व माला कपूर बनाकर लाई थी उसकी बहुत सराहना की गई। प्रोग्राम का समापन प्रसाद और सूक्ष्म जलपान से हुआ।