पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

जिले में आयोजित राय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए नज़र आए। मंच से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने जिस तरीके से भ्रष्टाचार किया था और अब फिर कांग्रेस आएगी तो लाड़ली बहन योजना, कन्यादान योजना समेत कई महिला सशक्तिकरण की योजनाएं बंद कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अबकी कांग्रेस को लॉक कर चाबी चंबल में विसर्जित कर दो।
और क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया:- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा- कांग्रेस की सरकार में एक सीरियल 15 महीनों की सरकार में दिन रात चला था, कौन बनेगा करोड़पति। वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया। करोड़पति में एक डायलॉग था, कि लॉक कर दें, मैं आप सभी बहनों से अपील करता हूं कि कांग्रेस को हमेशा के लिए लॉक कर दें और चाबी चम्बल में फेंक दें।
मंच पर नाराज़ दिखीं इमरती देवी:- इसके अलावा सम्मेलन में मंच पर पूर्व मंत्री इमरती देवी को कुर्सी ना मिलने पर नाराज़ होती दिखाई दीं, वह केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पास पहुंची। जब उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा और वह बाहर निकलने लगी। उसके बाद सिंधिया ने उन्हें समझाया और अपनी तरफ मदन सिंह कुशवाहा की कुर्सी पर बैठाया। इसी तरह प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेद प्रकाश शर्मा भी मंच पर स्थान न मिलने से नाराज़ दिखाई दिए। वह भी मंच छोड़कर नीचे उतरने लगे, लेकिन ऊर्जा मंत्री समेत कई नेताओं ने उन्हें समझाया लेकिन उसके बावजूद वह नहीं रुके।