मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

वृहद गुजराती समाज महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुचित्रा राजकुमार मेहता एडवोकेट ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लक्ष्मी विलास भवन मंगल परिसर प्रतापपुरा बुरहानपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सरस्वती पूजन का भजन वंदना कापड़िया, गीता श्रॉफ, आराधना श्रॉफ, रंजना बजाज ने प्रस्तुत किया। इसके साथ ही रुचि नागर, आशा साडीवाला, कोकिला बेन श्रॉफ, सुवर्णा सूतारिया, जया शाह, संगीता टोपीवाला, श्यामा शाह, मंजू सुगंधी, दशा नगर समाज महिला मंडल, विद्या जरोला, मंगला गुप्ता, संगीता नागर, बीना श्रॉफ, उज्जवला कापड़िया, विद्या श्रॉफ, नीलम श्राॅफ ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में छोटी मासूम बालिका हिमांशी शाह ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम में श्री कृष्णा और राधा बनकर आए छोटे बालक और बालिकाओं की आरती उतारी गई और उनको गिफ्ट प्रदान किए गए। ममता गोविदजी वाला ने भगवान श्री कृष्णा जी के जीवन पर अच्छे अंदाज़ में प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन सोनल कापड़िया ने किया।