नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जामनेर जिला परिषद उर्दू प्राथमिक पाठशाला प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में शेख खालिद शेख सईद और उपाध्यक्ष के लिए शेख गुलफाम शेख सईद के चुने जाने के बाद समर्थकों ने अरफात चौक में पटाखे जलाकर जमकर जश्न मनाया। कुल 11 सदस्यों के पैनल के लिए मुख्याध्यापक अमीर शेख ने चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया। इरफान शाह, हमीद बागवान, मस्तान तड़वी, शबाना बी, नीलोफर बी, साबिर शेख, मुनाफ शेख, जाकिर शेख आदि मान्यवर सदस्य प्रबंधन कमेटी में चुने गए हैं।
किसी स्कूल की कमेटी के चुनाव को लेकर जीतने वाले पैनल के हक में उनके समर्थकों का इस तरह से पटाखे जलाकर ढ़ोल नगाड़े बजाकर खुशी जाहीर करना इस बात की ओर इशारा करता है कि प्रबंधन कमेटी पर कार्यरत रही पहले वाली कमेटी का रेकॉर्ड और उसका जनता के साथ का जुड़ाव कैसा रहा होगा। कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के सम्मान में जावेद मुल्लाजी, जुबेर शेख, जहीर शेख, आरीफ मास्टर, अंसार भाई, इस्माईल भाई, शकील दादा, आसिफ वकील, आसिफ बॉस समेत महानुभावों ने खुशी का इज़हार किया।