मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को माह सितंबर 2023 की मासिक आर्थिक सहायता राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को जिला ग्वालियर में आयोजित किया गया है। जिसका सजीव प्रसारण दोपहर 2 बजे से होना है। इस अवसर पर जिले में प्रत्येक ग्राम/वार्ड में भी कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय एवं नगरी निकाय वार्ड में बड़ी स्क्रीन पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को दिखाए जाने की समुचित व्यवस्था निकाय प्रमुख द्वारा अपने-अपने निकायों में सुनिश्चित करें।