मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथ पर बैठे गरीबों व मैकेनिक लोगों पर हुई कार्यवाही का विधायक शेरा भैया एवं जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर ने पहुंचकर विरोध दर्ज करवाया और सभी लोगों का जप्त सामान पुन: दिलवाया। साथ ही प्रशासन व गरीब व्यापारियों के बीच सामंजस बिठाकर जाम की स्थिति न हो, यह आश्वासन भी दिया। उल्लेखनीय है कि ठाकुर परिवार हमेशा गरीबों के साथ खड़ा रहता है और खड़ा रहेगा।

जब भी शहर में कोई असामंजस हालात उत्पन्न होते हैं तो ठाकुर परिवार अहम भूमिका में नज़र आता है। चाचा और भतीजे का पावर नगर निगम की इस कार्रवाई में फिर नज़र आया। प्रशासन और गरीब व्यापारियों के बीच उत्पन्न हुए मामले का शेरा भैया और हर्षित सिंह ठाकुर के हस्तक्षेप से हल हो गया।