मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया से उनके निवास पर जाकर मुलाक़ात कर अपनी विभिन्न मांगो से उन्हें अवगत कराते हुए पत्र सौंपा। पटवारी संघ ने बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया से समर्थन की बात रखी। शेरा भैय्या ने तुरंत नैतिक समर्थन देते हुए कहा कि शिवराज सरकार से मेरी मांग है कि पटवारियों की सभी जाइज़ मांगो को तत्काल प्रभाव से पूरा किया जाए।

साथ ही उन्हों ने पटवारी संघ को आश्वासन दिया है कि अगर शिवराज सरकार आपकी मांगों को पूरा नहीं करती तो आने वाले समय में कमल नाथ जी के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस सरकार आपकी सभी जाइज़ मांगों को पूरा करेगी। साथ ही शेरा भैय्या ने सभी पटवारियों को विश्वास दिलाया है की इनकी सभी मांगों को कमलनाथ जी तक पहुंचा दिया जाएगा।