जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

गोविंदपुरा विधानसभा क्रमांक 154 के लिए कांग्रेस नेत्री दीप्ति सिंह आज हजारों की तादाद में समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर गोविंदपुरा विधानसभा से दीप्ति सिंह को कांग्रेस का टिकट दिलाए जाने की मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष प्रदेश प्रवक्ता दीप्ती सिंह ने हजारों समर्थकों के साथ दावेदारी प्रस्तुत की जिसमें प्रतिनिधिमंडल के रूप में पूर्व पार्षदगण, कांग्रेस पदाधिकारी और गोविंदपुरा विधानसभा की मातृशक्ति एवं विभिन्न समाज एवं वर्ग संगठन एवं अन्य गणमन नागरिक मौजूद रहे और पुरज़ोर ताकत के साथ दीप्ति सिंह के लिए कांग्रेस का टिकट मांगा। याद रहे कि यह विधानसभा 154 भाजपा का गढ़ रहा है लंबे समय से बाबूलाल गौर एवं उनकी बहू कृष्णा गौर लंबे समय से यहां पर भाजपा विधायक रहे हैं।