मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

ज़िला पुलिस कप्तान विनायक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप एसडीओपी केके के मार्गदर्शन में जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के अंतर्गत पुलिस चौकी डूंगरिया चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम छाबड़ी जुऐं की महफिल पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा जिसमें 17 आरोपी पकड़ाए। जिनके पास से नगदी रुपए पुलिस के अनुसार 21310 नगदी रुपए जप्त किए गए। सभी 17 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया है। कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दोनों पुलिस चौकी के प्रभारी संजय सोनवानी और मिथुन ओसारी एएसआई मनीष बडोनिया प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया सहित पुलिस टीम की जुआरियों कि धर पकड़ करने में सफलता हासिल हुई।