भाजपा नेता के जन्मदिन पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में फ्री में हुई जांच, बाहर लगते थे तीन हज़ार रुपए | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भाजपा नेता के जन्मदिन पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में फ्री में हुई जांच, बाहर लगते थे तीन हज़ार रुपए | New India Times

हर किसी की लाइफ में एक स्पेशल फ्रेंड होता है। स्पेशल फ्रेंड की कोई डेफिनेशन नहीं है, लेकिन ऐसे दोस्त खास होते हैं जो सुख.दुख और हार जीत में हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं। जब ऐसे दोस्तों का जन्मदिन आता है तो आपका दिल ज़रूर करता होगा कि उनके लिए कुछ खास किया जाए। ऐसा ही कुछ नगर के एक अस्पताल संचालक ऋषि बंड ने अपने मित्र एवं भाजपा नेता प्रवीण शहाणे के जन्म दिन पर किया। इस दौरान उन्होंने प्रिशियस लाइफ केयर हॉस्पिटल की ओर से इंदिरा कॉलोनी में एक फ्री चेकअप कैंप रखा।

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और शाम 6 बजे से 9 बजे तक करीब 150 से अधिक लोगों ने यहां अपना चेकअप कराया। उनका उपचार किया गया। खास बात यह है कि बाजार में जो जांच 3 हजार रूपए तक में होती है वह इस शिविर में फ्री में की गई।
शिविर का शुभारम्भ भाजपा नेता हर्षवर्धन नंदकुमार सिंह चौहान ने किया। इस दौरान भाजपा नेता प्रवीण शहाणे का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

शिविर में यह जांच हुई

खून की जांच, सीबीसी, ब्लडप्रेशर की जांच, न्यूरोपैथी की जांच, ईसीजी, शुगर, थायराइड, एक्स-रे सहित अन्य जांच निःशुल्क की गई।

आंध्र प्रदेश के व्यक्ति ने कराया चेकअप, उपचार

आंधप्रदेश के एक व्यक्ति का भी इस शिविर में चेकअप किया गया। उसने बताया कि वह भिक्षा मांगता है। मेरे हाथ की हड्डी टूटी हुई थी। दर्द से काफी परेशान था। शिविर में जाकर हाथ का उपचार कराया। इस दौरान भिक्षु ने हॉस्पिटल संचालक को दिल से दुआए दी।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: