मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

मंगलवार को जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह हाथीथान स्थित प्रा0 विद्यालय हाथीथान प्रथम का औचक रूप से निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान 1ः35 बजे ही विद्यालय बंद पाया गया। विद्यालय के गेट पर ताला लटका मिला जिसे देख कर जिलाधिकारी ने असन्तोष व्यक्त किया।
उन्होंने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए तैनात समस्त स्टाफ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षा को लेकर लापरवाही होने पर बीएसए का भी जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी शिक्षा में लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश करते हुए कहा कि निर्धारित समय से पूर्व यदि किसी भी विद्यालय को बंद पाये जाने की सूचना प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।