अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर केआर. गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं ब्लैक स्टोन स्कूल से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय कुमार वर्मा और जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने स्कूल की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान के तहत एक से 19 साल तक के 13. 88 लाख बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई जाएगी। अभियान के दौरान छोटे बच्चों को गोली पीसकर दी जानी है, जबकि बड़े बच्चे गोली चबाकर खा सकेंगे। ज़िले में 17 अगस्त को मॉप-अप राउंड चलेगा। मॉप-अप राउंड के अंतर्गत टीम स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर छूटे बच्चों किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की दवाएं अवश्य खिलाएं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. चित्रेश कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से एक से पांच साल तक के बच्चों को दवा दी जाएगी। दरअसल कीड़े शरीर को मिलने वाला पूरा पोषण खा जाते हैं और बच्चे कुपोषण के साथ ही एनीमिक भी हो जाते हैं। बच्चों और किशोर-किशोरियों में कृमि के कारण मानसिक और शारीरिक विकास बाधित होता है।
इस मौके पर के आर गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डा शालिनी, डा भूदेव, डा अमित कश्यप, डा रोहितास, डीसीपीएम पारुल शर्मा, अर्बन कॉर्डिनेटर फौजिया खानम आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.