मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस्लामिक स्कॉलर हज़रत मौलाना सज्जाद नोमानी के मार्गदर्शन अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय संस्था रहमान फाउंडेशन द्वारा बुरहानपुर ज़िले के बाढ़ग्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सतत अपनी सेवाएं दे रही हैं। विदित हो कि बुरहानपुर ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2 दिन लगातार हुई बारिश से कई गांव में बाढ़ आ गई थी। कई मकान बाढ़ में बह गए। ज़िला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। ग्राम फोपनार में जल भराव होने से लगभग ढ़ाई सौ परिवारों को ज़िला प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

ग्रामीणों का अनाज खेत की सामग्री बर्तन जेवरात सब कुछ बाढ़ में बह गया। ऐसे मुश्किल समय में रहमान फाउंडेशन द्वारा 27/7/2023 को चौथे दिन भी ग्राम फोफनार व आस पास के गांवो में सहायता कार्य किया गया, जिसमे जसोन्दी, संग्रामपुर और बारडोली में बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री और कपडे बांटे गए। बता दें कि पिछले चार दिनों से रहमान फाउंडेशन के वॉलिंटियर्स की टीम सहायता कार्य में सतत् जुटी हुई है। फाउंडेशन द्वारा तीन दिन लगातार मेडिकल कैंप लगा कर 300+ मरीज़ों की जाँच कर के मुफ्त दवाई भी दी गई।

रहमान फाउंडेशन के क़ारी याकूब ने बताया यह कार्य सतत जारी रहेगा। इस कार्य में संस्था के मौलाना फज़ल उर रहमान, हज़रत मौलाना नदीम बेग,शब्बीर साजिद, क़ारी याकूब, राशिद फलक,डॉ अशफ़ाक़ एहमद, एजाज़ ख़ान, राशिद अली,इनाम उद्दीन,जमाल उद्दीन,मोहम्मद ज़ीशान का सराहनीय योगदान रहा।

Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.