नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से महाराष्ट्र के पहुर तक NH 753 फोरलेन को जोड़ने वाला NH 753L का महाराष्ट्र में रुका हुआ काम अब आरंभ हो चुका है। गंगामाई कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ससाने ने पोकलैंड मशीन का विधिवत पूजन कर काम का औपचारिक रूप से आरंभ किया। जलगांव जिले के जामनेर ब्लॉक में भवानी घाटी में इस प्रोजेक्ट को फॉरेस्ट भूमि के अधिग्रहण और पेड़ कटाई को लेकर अवरोध पैदा हो गया था, यह अवरोध तीन साल तक रहा उसी दौरान मुक्ताईनगर ब्लॉक के बोदवड़ शहर में अतिक्रमण की समस्या के चलते सड़क निर्माण का काम ठप था।

भवानी घाटी में वन विभाग की करीब तीन हेक्टेयर जमीन इस प्रोजेक्ट में अधिग्रहित की जानी है। वन पर्यावरण मंत्रालय की ओर से यह फाइल क्लियर कर दी गई है। NIT ने मौके पर जा कर राजमार्ग विस्तार का मुआयना किया तो पता चला कि पेड़ों की कटाई का काम चल रहा है। निर्माण क्षेत्र के जानकारों के मुताबिक भवानी घाटी में तीन किमी की कांक्रीट सड़क बनाने के लिए दिवाली तक का समय लग जाएगा। NH 753L पर आगे भुसावल बायपास रोड बन रहा है जिसका काम बेहद धीमा है। सूत्रों से मिल रही जानकारी से मालूम पड़ रहा है कि बायपास में कुछ निजी जमीनों का अधिग्रहण शेष है। ज्ञात हो कि NH 753L को जोड़ने वाला NH 753 (जलगांव से औरंगाबाद फोरलेन) प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की देन है जिसे 2012 में मंजूर किया गया था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.