खीरी में हुआ वृक्षारोपण जन आंदोलन -2023 का आगाज, पौधों के रोपण से हुआ जनपद की धरा का श्रृंगार | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

खीरी में हुआ वृक्षारोपण जन आंदोलन -2023 का आगाज, पौधों के रोपण से हुआ जनपद की धरा का श्रृंगार | New India Times

शनिवार की अलसुबह खीरी में “वृक्षारोपण जन आंदोलन-2023” का आगाज हुआ। प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अगुवाई, नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस की देखरेख में वन एवं वन्यजीव विभाग तथा अन्य राजकीय कार्यदायी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने तय लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का रोपण शुरू किया।
शनिवार को जनपद में 80 लाख 38 हजार 712 पौधे को रोपने का लक्ष्य शाम 05 तक पूर्ण कर लिया। इस आयोजन में राजकीय कर्मचारियों, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। आयोजन का अनुश्रवण आयुक्त, वाणिज्य कर/नामित नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस, डीएम, सीडीओ व डीएफओ खीरी वन प्रभाग ने किया।
अभियान की अलसुबह पुलिस लाइंस में नामित नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह व डीएफओ संजय विश्वाल ने नवग्रह पौधारोपण किया। पुलिस लाइन्स में वृक्षारोपण के बाद नोडल ने अमृत सरोवर राजापुर, प्रा.वि. बौंठा, लखीमपुर-गोला मार्ग (रजागंज), खेतौसा में मियावाकी वृक्षारोपण एवं अमृत सरोवर में वृक्षारोपण, महेशपुर वन ब्लाक में वृक्षारोपण किया।
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने कहा कि जीवन बिना वन के संभव नहीं है। जीव से वन का सीधा संबंध है। धरती बचाना है तो पौधरोपण करें। आने वाली पीढ़ी को खूबसूरत व हरा भरा बनाकर दें। धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं। इसके लिए सभी को संकल्पित होकर पौधरोपण में जुटना चाहिए। खाली भूमि पर पौध लगाएं, जिससे पर्यावरण के साथ हम खुद को तथा भविष्य को सुरक्षित करें।
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी का श्रंगार है। हरियाली लाने, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। प्राचीन ग्रन्थों मे वृक्ष को जीवन दायिनी माना गया है, वृक्षों से पर्यावरण की सुरक्षा होती है इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। हम अपनी पूर्व पीढ़ी पेड़े द्वारा लगाये वृक्षों से आक्सीजन व फल प्राप्त कर रहे है। अतः हमें अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए उसी प्रकार वृक्ष लगाने चाहिए, जिससे हम ऋणमुक्त हो सके। प्रकृति ने हमारे जिले को काफी समृद्ध बनाया है।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण है अधिक से अधिक पौध रोपित कर धरती का आभूषणयुक्त बनाना है, पौधरोपण न केवल वैज्ञानिक रूप से बल्कि आध्यामिक रूप से हम सबके लिए जरूरी है।
सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि वृ़क्ष बिना किसी अपेक्षा के हमें जीवनदायी आक्सीजन, फल, ईधन देते हैं और इसके साथ ही वह हमें बहुत बड़ी सीख भी देते हैं। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को हमें वृक्षों की इस महत्व से परिचित कराना होगा कि वृक्ष पत्थर खाकर भी बदले में हमें फल ही देते है। बताते चलें कि हर एक घंटे की प्रोग्रेस रिपोर्ट मुख्यालय पर एकत्र कर कमांड सेंटर और वहां से लखनऊ को भेजी गई। पूरे अभियान पर नजर रखने के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading