रोटरी क्लब के स्थापना दिवस पर मेघनगर रोटरी क्लब अपना ने श्रीमती चंदनबाला शर्मा एवं श्रीमती माया शर्मा को सौंपी वर्ष 2023-24 की कमान | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोटरी क्लब के स्थापना दिवस पर मेघनगर रोटरी क्लब अपना ने श्रीमती चंदनबाला शर्मा एवं श्रीमती माया शर्मा को सौंपी वर्ष 2023-24 की कमान | New India Times

झाबुआ जिले के मेघनगर रामदल अखाड़े में रोटरी क्लब अपना का स्थापना दिवस रिमझिम फुहारों के बीच सादगी से मनाया गया।

मेघनगर रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाला शर्मा (बबली दीदी), सचिव श्रीमती माया शर्मा ने विधिवत खुशनुमा माहौल में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात रोटरी क्लब अपना ने मेघनगर को स्थाई सेवा प्रकल्प के रूप में मोक्ष रथ की सौगात दी साथ ही सेवाभावी डाॅक्टरों का सम्मान भी किया गया।

रोटरी क्लब के स्थापना दिवस पर मेघनगर रोटरी क्लब अपना ने श्रीमती चंदनबाला शर्मा एवं श्रीमती माया शर्मा को सौंपी वर्ष 2023-24 की कमान | New India Times

नगर के समाजसेवी श्री पंकज वागरेचा, नगर के गणमान्य नागरिक डॉक्टर लक्ष्मीकांत सोनी, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रसिंह सोनगरा, शांतिलाल लोढ़ा, मांगीलाल खमेसरा, उद्योगपति श्री बहादुर सिंह हाड़ा, भाजपा युवा नेता वेद प्रकाश बसेर, रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य भेरूलाल चैहान, नंदकिशोर प्रजापत (गब्बू भाई), भाजपा युवा नेता मुकेश बामनिया, दीप त्रिवेदी आदि अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

रोटरी क्लब अपना के विनोद बाफना ने रोटरी मंत्र का उच्चारण कर नये सत्र की शुरूआत की।

रोटरी क्लब के स्थापना दिवस पर मेघनगर रोटरी क्लब अपना ने श्रीमती चंदनबाला शर्मा एवं श्रीमती माया शर्मा को सौंपी वर्ष 2023-24 की कमान | New India Times

इस दौरान रोटेरियन जयंत सिंघल, डाॅ किशोर नायक, पंकज राॅका, कुसुम सोंलकी, बहादुर सिंह चैहान, कांतिलाल नीमा, राजेश भंडारी, मांगीलाल नायक, कय्युम शेख, विनोद बाफना, नीलेश भानपुरिया सहित सभी ने आतिथ्यों और एवं अध्यक्ष सचिव का स्वागत किया।

विधि विधान से अध्यक्ष एवं सचिव ने मोक्ष रथ की पूजा कर एवं श्रीफल फोड़ रथ का नगर भ्रमण कराया।

रोटेरियल जयंत सिंघल ने बताया कि उदयपुर के अग्रवाल परिवार की ओर से वाहन प्राप्त हुआ। इस वाहन को मोक्ष रथ बनाने में 50 हजार की राशि खर्च हुई साथ ही इसके फ्रेब्रिकेशन, रंग रोगन, रेडियम काम सहित अन्य संसाधनों के लिए बंटु पंचाल, प्रतिक पंचाल, दर्पण पंचाल, मेहुल ग्राफिक्स के विनोद साबलिया, भाविक बारौठ, दिनेश पंचाल आदी ने सहायता एवं सहयोग कर इस रथ को चलयमान बनाने में रोटरी क्लब अपना की मदद की।

क्लब ही वहन करेगा डीजल का खर्च

मोक्ष रथ उन में अंतिम यात्रा के लिए रोटरी क्लब अपना ने चालक शुल्क को छोड़कर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है। क्लब के पदाधिकारी ने बताया कि वाहन में लगने वाला डीजल भी क्लब वहन करेगा। मोक्षरथ की जरूरत लंबे अरसे से मेघनगर की जनता महसूस कर रही थी। रोटरी क्लब अपना के प्रयासों से नगर में यह सेवा का एक स्थाई प्रकल्प शुरू हुआ है।

मेघनगर क्षेत्र के मरीजों को निःशुल्क मेडिकल उपकरण प्रदान किये जाते हैं।

मेघनगर रोटरी क्लब के सर्वे सर्वा भरत मिस़्त्री ने बताया की रोटरी क्लब अपना ने 8 सालों में शहर में कई तरह के स्थाई प्रकल्पों के माध्यम से मानव सेवा का काम किया है।
इन प्रकल्पों में एम्बुलेंस का संचालन, शव वाहन का संचालन, स्थाई पानी का प्याऊ, रोटरी ग्रांडन, वातानुकुलित शवग्रृह, पैजियोथैरिपी सेंटर, चिकित्सा उपकरण बैंक, सहित कई तरह के षिविर और कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा का काम किया जा रहा है। मिस्त्री ने कहा कि इसके लिए शहर और शहर के बाहर से दानदाताओं और सहयेाग मिलता है, इसी सहयोग और विश्वास के कारण रोटरी क्लब अपना 09
वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन जयंत वैरागी एवं भरत मिस्त्री ने किया तो आभार व्यक्त सचिव माया शर्मा ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading