जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल शहर में हो रही मंहगी स्पोर्टस बाइक चोरी पर अंकुश लगाने व संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री साई क्रष्णा, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा के नेतृत्व में टीम गठित कर संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी के प्रयास किये गये। जिनके सतत प्रयासों के चलते दिनांक 28.06.2023 को त्रिलंगा शाहपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान एक पल्सर मो.सा. 250 सीसी पर सवार चालक को पकडा जिससे उक्त मो.सा. के दस्तावेज मांगे गये जो पेश करने में असमर्थ रहा, वाहन चालक नदीम अली पिता नबाब अली उम्र 30 साल नि. झुग्गी 1916 प्रताप नगर बाणगंगा टीटी नगर भोपाल द्वारा वाहन के संबंध में स्पष्ट जानकारी न देने पर संदेह के आधार पर बारीकी से पूंछताछ किया जिसने उक्त मो.सा. करीब 02 माह पहले शिवाय मार्केट के पास से चोरी करना स्वीकार किया, उक्त पल्सर मो.सा. चोरी के संबंध में थाना शाहपुरा में अपराध क्र 160/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध होने से आरोपी नदीम अली के कब्जे से पल्सर मो.सा. 250 सीसी बिनी नम्बर की जप्त किया तथा अन्य अपराधों के संबंध में हिकमत अमली से पूंछताछ करने पर दिनांक 22.06.23 को महाकाली सोसायटी त्रिलंगा से एक रॉयल इन फील्ड हंटर मो.सा. ( बुलेट ) तथा करीब 01 माह पहले 80 फिट रोड बजरिया थाना क्षेत्र से एक यामाहा एमटी15 मो.सा. चोरी करना स्वीकार किया।
रॉयल इन फील्ड हंटर मो.सा. (बुलेट) थाना शाहपुरा में अपराध क्र 232/23 धारा 379 भादवि में चोरी होने से बुलेट मो.सा. को जप्त किया गया तथा यामाहा मो.सा. के संबंध में थाना बजरिया में अपराध क्र 132/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होने से प्रथक से धारा 41(1-4) जाफौ 379 भादवि में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी नदीम अली पिता नबाब अली थाना श्यामला हिल्स भोपाल का सूचीबद्ध बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना कोहेफिजा, हनुमानगंज, बजरिया, टीटी नगर एवं शाहपुरा में लूट, चोरी व मारपीट के कुल करीबन 01 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ़्तार आरोपीः- नदीम अली पिता नबाब अली उम्र 30 साल नि. झुग्गी 1916 प्रताप नगर बाणगंगा टीटी नगर भोपाल।
जप्त मशरूकाः- 01 पल्सर 250 सीसी मोटर सायकल कीमती- 1,25,000 /- रू.
01 रॉयल इन फील्ड हंटर मो.सा. ( बुलेट ) कीमती- 2,00,000/- रू.
01 यामाहा एमटी15 मोटर सायकल कीमती- 1,30,000/- रू. कुल कीमती करीबन- 4,55,000/- रू.चीश्रग आ
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, उनि अमित भदौरिया, प्रआर. 1189 राजेश सिंह, प्रआर 459 कन्हैयालाल यादव, आर. 1662 कुशलपाल, आर. 2450 शिव कुमार थाना शाहपुरा एवं थाना टीटी नगर के प्रआर दौलत सिंह व आर. नारायण मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.