रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी जाबिर खान ने नगर पालिका परिषद में कार्यरत समस्त सफाई कर्मियों से रूबरू होकर नगर में साफ सफाई स्वच्छता के प्रति उन्हें जागरूक किया साथ ही सफाई कर्मियों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए जहां सफाई कर्मियों ने ड्रेस कोड सफाई उपकरण और नियमितीकरण समय पर वेतन की मांग की। सीएमओ जाबिर खान ने तत्काल उनकी समस्या का समाधान करने के लिए उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि मेरे अधिकार क्षेत्र में आपकी समस्या का समाधान होता है मैं निश्चित शीघ्र ही करूंगा वही शासन स्तर की समस्या का समाधान हम यहां से प्रस्ताव पारित कर नगरीय प्रशासन विभाग को भेज कर उसका भी समाधान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। परंतु समस्त सफाई कर्मी शपथ ग्रहण कर ले कि हम स्वच्छता के लिए नगर के प्रत्येक वार्ड के मोहल्ले के निवासियों से भी हम स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए सहयोग की मांग करेंगे जनता का सहयोग और सफाई कर्मियों का सहयोग ही नगर को स्वच्छ व सुंदर बना सकता है।
आज नगर पालिका परिषद की ओर से नगर के मुख्य मार्गों, नगर के प्रत्येक वार्ड मोहल्लों में मुनादी करा दी गई है की कोई भी व्यक्ति व्यापारी सड़क पर वह अपने घर के बाहर कूड़ा करकट कचरा फेंकते हुए हुए पाया गया उस पर चालानी कार्रवाई करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज राठौर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी जाबिर खान को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल, टोनी मलिया एवं नगरपालिका के समस्त सफाई कर्मी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.