संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोनी ग्राम से एक शराब तस्कर को शराब की खेप के साथ पकड़ा है। ये कार्रवाई कोनी के ग्रामीणों के सहयोग से अमानगंज थाना पुलिस ने की है। खास बात यह है कि, शराब की तस्करी करते पकड़ा गया आरोपी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बताया जा रहा है। आरोपी युवक अपनी कार में शराब की पेटियों को छिपाकर तस्करी कर रहा था। संदेह होने पर ग्रामीणों ने जब युवा नेता को पकड़ा तो कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने भाजयुमो नेता की कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। और आरोपी के कब्जे से अवैध कट्टा-कारतूस बरामद किया गया है। फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
शराब को कार से बाहर फेंकते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा
पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने कार में रखी शराब की पेटियों से शराब की बोतलें निकालकर उन्हें सड़क पर फेंक दिया।
आपको बता दें कि, सोमवार 20 जून की देर रात भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल मोहन्द्रा के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह परिहार पिता मिथलेश सिंह (30) अपनी सफ़ेद रंग की कार से सुनवानी से सिमरिया की तरफ जा रहे थे। एक बोलेरो जीप में सिविल ड्रेस में सवार पुलिसकर्मी इस कार का पीछा कर रहे थे। इसकी भनक लगने पर कार के अज्ञात चालक ने पुलिस को चकमा देने के लिए रास्ते में कोनी ग्राम की सकरी गली में बेहद तेज रफ़्तार के साथ अंदर की तरफ घुस गया। गांव में चबूतरे पर बैठकर बातें कर रहे पवई जनपद पंचायत सदस्य रोहित द्विवेदी एवं अन्य ग्रामीणों को यह सब देखकर संहेद हुआ। ग्रामीण जब कार के पास पहुंचे तो भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मोहन्द्रा महेन्द्र सिंह और अज्ञात चालक कार के अंदर पेटियों में रखी शराब को जल्दी-जल्दी बाहर फेंकने लगे। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर जनपद सदस्य रोहित व ग्रामीणों ने जैसे ही महेन्द्र को दबोंचा इस बीच कार चालक मौके से भाग निकला। कार का पीछा करते हुए चंद मिनिट बाद बोलेरो में सवार 3-4 लोग वहां पहुंचे। ग्रामीणों के पूंछने पर उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। तभी एक अन्य वाहन से अमानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुजूर हमराही बल के साथ मौके पर आ गए।
कार्रवाई के आश्वासन पर आरोपी को किया पुलिस के हवाले
भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता को अपनी जीप में बैठाकर अमानगंज थाना ले जायागया प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 12 बजे आधा सैंकड़ा ग्रामीणों की मौजूदगी में भाजयुमो नेता महेन्द्र सिंह को अमानगंज थाना प्रभारी के सुपुर्द किया था। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर थाना प्रभारी श्री कुजूर ने आश्वासन दिया कि, शराब तस्करी के मामले में पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया जाएगा। मौके पर महेन्द्र के कब्जे से पुलिस ने अवैध कट्टा-कारतूस बरामद किया था। जनपद सदस्य रोहित ने बताया, भाजयुमो नेता ने अपनी कार के बीच में और डिग्गी के अंदर शराब की लगभग 15-20 पेटी छिपा रखी थीं। उल्लेखनीय है कि शराब तस्कर की धरपकड़ की कार्रवाई से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर पर भी वायरल है। एक वीडियो में शराब की पेटी गाड़ी की अंदर रखी नजर आ रहीं है जबकि बड़ी संख्या में शराब की बोतलें जमीन पर बिखरी पड़ीं है जिन्हें लोग उठाकर अंदर रख रहे है।
कार के अंदर छिपाकर रखी गईं शराब की पेटी।, शराब तस्करी के इस चर्चित मामले में अमानगंज थाना पुलिस ने भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मोहन्द्रा महेन्द्र सिंह परिहार के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 एवं आर्म्स एक्ट धारा 25/27 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई में आरोपी भाजयुमो नेता की गिरफ्तारी किशनगढ़ टोल नाका के समीप से दर्शाई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस कार्रवाई में 7 पेटी शराब, अवैध कट्टा और आरोपी की कार क्रमांक- एमपी 35- 4398 को जब्त किया है। जनचर्चा है कि आरोपी युवा नेता अपने पद की आड़ लेकर काफ़ी समय से शराब की तस्करी सहित अन्य गैरकानूनी काम पूरे रौब के साथ कर रहा था। फिलहाल इस बात पता नहीं चल सका है कि, महेन्द्र सिंह ने इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से, किससे प्राप्त की और वह इसकी डिलेवरी किसे देने जा रहा था। या फिर वह खुद शराब की अवैध रूप से फुटकर बिक्री करता था। विदित हो कि, पिछले माह हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के पन्ना जिले के सह संयोजक सुंदरम तिवारी और उनके एक साथी को गांजा की तस्करी करते हुए सतना आरपीएफ और जबलपुर रेलवे क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों ने उचेहरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। बजरंग दल नेता सुंदरम तिवारी निवासी देवरीगढ़ी थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना और उसके साथी के कब्जे से 21 किलो गांजा बरामद हुआ था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.